उत्तराखंड

उत्तराखंड में सियासी हलचल, तीरथ सिंह रावत के बाद दो मंत्रियों को भी दिल्ली बुलाया गया..

उत्तराखंड में सियासी हलचल, तीरथ सिंह रावत के बाद दो मंत्रियों को भी दिल्ली बुलाया गया..

उत्तराखंड: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है। इससे पहले चिंतन बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था। सीएम तीरथ को आज देहरादून आना था लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया और वह दिल्ली में ही है।

 

अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से हो चुकी है। 30 जून को तीरथ सिंह रावत दिल्ली पहुंचे थे करीब 10 घंटों की मुलाकात के बाद अलग-अलग बातें सामने आ रही है। क्या उत्तराखंड बीजेपी में अंदर खाने कोई राह चल रही है? क्या उत्तराखंड बीजेपी में अंदर खाने सब कुछ ठीक है? वक्त आने पर यह पता चल जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top