उत्तराखंड

इस एप से आशा वर्करों के काम की होगी निगरानी..

इस एप से आशा वर्करों के काम की होगी निगरानी..

11 नवंबर से की जाएगी शुरूआत..

 

 

 

 

 

 

 

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने वालीं आशा वर्करों के काम की निगरानी अब एप के जरिये होगी। साथ ही उन्हें हर महीने ग्राहकों को इंटरनेट के माध्यम से ऐप के माध्यम से भुगतान भी प्राप्त होगा।

 

 

 

 

उत्तराखंड: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने वालीं आशा वर्करों के काम की निगरानी अब एप के जरिये होगी। साथ ही उन्हें हर महीने ग्राहकों को इंटरनेट के माध्यम से ऐप के माध्यम से भुगतान भी प्राप्त होगा। 11 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आशा संगिनी का ऐप जारी करेंगे।

एनएचएम के माध्यम से राज्य में लगभग 12,000 आशा कर्मचारी तैनात हैं। इनका उपयोग मातृ-शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण रिकॉर्ड तैयार करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी डेटा तैयार करने के लिए किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कर्मचारियों के काम पर नज़र रखने के लिए संगिनी ऐप विकसित किया गया है। उच्च अधिकारी इस पद से अपने काम की देखरेख करेंगे। काम के आधार पर उन्हें हर महीने ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इसके लिए आशा वर्करों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।एनएचएम के तहत आशा कर्मचारियों को स्मार्टफोन भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि आशा कर्मचारियों के लिए संगिनी एप बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री 11 नवंबर को इस ऐप को लांच करेंगे। आशा कर्मचारी इस ऐप पर अपना काम अपलोड करेंगे। जिसकी निगरानी सीधे अधिकारी कर सकेंगे। इसके साथ ही आशाओं को भुगतान भी ऑनलाइन दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top