उत्तराखंड

70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को एक साथ मिला रोजगार..

70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को एक साथ मिला रोजगार..

एम्स ऋषिकेश में 28 को मिली नौकरी..

 

 

 

 

 

 

 

केंद्र सरकार की ओर से देहरादून में आयोजित रोजगार मेले के दौरान एम्स ऋषिकेश के विभिन्न पदों हेतु 28 अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौेंपे गए। इनमें 26 पद डाॅक्टर्स के 2 पद चिकित्सा विज्ञानियों के शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: केंद्र सरकार की ओर से देहरादून में आयोजित रोजगार मेले के दौरान एम्स ऋषिकेश के विभिन्न पदों हेतु 28 अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौेंपे गए। इनमें 26 पद डाॅक्टर्स के 2 पद चिकित्सा विज्ञानियों के शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर में मंगलवार को छठवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

केन्द्र द्वारा इससे पहले 16 मई को पांचवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। देश के विभिन्न 43 शहरों में आयोजित इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड के लिए राजधानी देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के सभागार में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत) वी.के. सिंह ने संस्थान की सेवाओं हेतु चयनित अभ्यर्थिंयों को यह नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्थायी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो काॅंफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में शामिल देशभर के युवाओं को संबोधित किया।

 

आपको बता दे कि केन्द्र सरकार की ओर से रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की गई थी। रोजगार मेले के माध्यम से अब तक सवा चार लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। इनमें 3 लाख 59 हजार लोगों को पूर्व में और 70 हजार 126 लोगों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

उधर, एम्स के सेवायोजन विभाग द्वारा बताया गया कि संस्थान में नौकरी हेतु जिन फेकल्टियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए उनमें प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर सहित कुल 26 डाॅक्टर्स शामिल हैं। जबकि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे 2 चिकित्सा विज्ञानियों को भी निुयक्ति प्रदान की गई है। कार्यक्रम के दौरान एम्स के उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल राकेश कुमार, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी और संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top