रुद्रप्रयाग निवासी राकेश आर्य लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद..
रुद्रप्रयाग संगम पर उनके पार्थिव शरीर को दी गयी श्रद्धांजलि..
उत्तराखंड: विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत गंधारी के निवासी राकेश आर्य जो भारतीय सेना के 6th गढ़वाल राइफल में कार्यरत थे। 31 दिसम्बर को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान राकेश आर्य अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते हुये शहीद हो गए। आज रुद्रप्रयाग संगम पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी हैं। uk news network परिवार ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हैं । साथ ही ईश्वर शोकाकुल परिवार जनों को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
