उत्तराखंड

बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री..

बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री..

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह यहां ढाई घंटे रहे। और इसके बाद बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वह यहां ढाई घंटे रहे। और इसके बाद बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। यहां धाम में हलचल बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम में प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने से पहले ही तीर्थयात्रियों को देवदर्शनी में रोका गया है।

यहां बैरियर पर पुलिस कर्मी तैनात है। पुनर्निर्माण कार्यो के बाद पीएम मोदी ने निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत अन्य अधिकारियों व तीर्थ पुरोहित समाज के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री, कुछ ही देर में बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल गए। वहां से लौटकर पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले।

केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास..

लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top