उत्तराखंड

योजनाओं का जमीनी स्तर पर किया जाय संचालन: गोयल..

योजनाओं का जमीनी स्तर पर किया जाय संचालन: गोयल..

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक, समय पर कृषकों को मुआवजा देने के निर्देश..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद के कृषकों का फसल बीमा करवाने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों के लिए संचालित योजनाओं का जमीनी स्तर पर संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आपदा के अंतर्गत क्षतिग्रस्त बीमित फसलों का भी निश्चित समयावधि अंतर्गत मुआवजा वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कृषि व उद्यान विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रबी व खरीफ की फसलों को लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा व पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना व इसके तहत शामिल जोखिम, स्थानीय आपदाओं से फसल में नुकसान होने पर सूचना दर्ज कराने की प्रक्रिया, बीमित किसानों व जनपद के अंतर्गत कुल क्लस्टरों की संख्या, सहकारिता के माध्यम से निर्गत ऋण, केसीसी आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल में योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पीएमएफबीवाई के तहत निर्धारित लक्ष्य समयांतर्गत पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने व कृषकों को अधिकाधिक जागरुक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के प्रति विभागीय दायित्वों पर बल देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी कृषकों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में पूरे मनोयोग से कार्य करें।

 

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा ने बताया कि वाहन के माध्यम से विभिन्न गांवों में कृषि यंत्रीकरण, बीज, निःशुल्क कृषि निवेशों का वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कृषकों का पंजीकरण किया जाएगा। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, अग्रणी बैंक प्रबंधक धन सिंह डुंगरियाल, ई. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शंकर नेगी सहित अन्य बैंकों व विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top