उत्तराखंड

पीजी काॅलेज के छात्रों ने किया तीन सौ किलो कूड़ा इकट्ठा..

पीजी काॅलेज के छात्रों ने किया तीन सौ किलो कूड़ा इकट्ठा..

 

 

रुद्रप्रयाग: नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय स्वंयसेवकों ने पीजी कॉलेज के लगभग 50 छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के प्रांगण, विजयनगर बाजार एवं विजयनगर पुल के नीचे सफाई की गई, जिसमें लगभग तीन सौ किलो सिंगल यूज प्लास्टिक कूडा एकत्रित किया गया।

 

इसके साथ ही सभी युवाओं को कार्यक्रम में अपनी भागीदारी एवं स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में अपनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर पुष्पा नेगी, असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ दलीप सिंह बिष्ट, डाॅ जितेन्द्र सिंह, जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, मयंक राना, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा, स्वयं सेवक प्रीति, सुमित, राजेन्द्र, सौरभ, मयंक एंव संतोष बिष्ट उपस्थित थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top