देश/ विदेश

कोरोना वैक्सीन लगा चुके है इस देश में लोग..

कोरोना वैक्सीन लगा चुके है इस देश में लोग..

बिना मास्क पहने घर से बाहर हो सकते हैं इकट्ठा..

देश-विदेश : अमेरिका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि जिन लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है वे मास्क के बिना एक-दूसरे से मिल सकते हैं. हालांकि यह कहा गया है कि टीका लगाने वालों को अभी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकना जारी रखना चाहिए. नए दिशानिर्देशों में टीका लगा चुके लोगों को मास्क के बिना उन लोगों से मिलने की अनुमति दी गई है, जिन्होंने टीका नहीं लगाया है. हालांकि वे एक ही घर से होने चाहिए.

 

 

सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनकी सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है और अमेरिका में प्रतिदिन 60,000 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बढ़ोतरी को रोकने, सतर्क रहने और सीडीसी दिशानिर्देशों का पालन जारी रखने का आग्रह किया है.

 

 

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,388 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है. 77 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,930 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है. देश में कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,27,16,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top