इस शहर में हर 2 मिनट में कोरोना से संक्रमित हो रहे लोग..
देश-विदेश: भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखी है। अगर बात करे बीते 24 घंटे की तो 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में अब तक के सबसे ज्यादा नए केस मिले हैं। 24 घंटे में देश में 1.85 लाख से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 1000 से अधिक लोगों की जान भी गई है। भारत में अब तक 13 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस पहुंच गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है।
इसी बीच राजस्थान के जोधपुर में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। यह के हालात कुछ ज्यादा ही ख़राब देखने को मिल रहे हैं। जोधपुर शहर में हर दो मिनट में हर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने लगा है। वहीं जोधपुर आईआईटी में एक के बाद एक 74 कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स की संख्या आने के बाद अब शहर के राजपुरोहित समाज के हॉस्टल में भी कोरोना विस्फोट सामने आया है। राजपुरोहित समाज के हॉस्टल में रहने वाले 22 स्टूडेंट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हॉस्टल में कोरोना विस्फोट होने के बाद हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सभी 22 स्टूडेंट को हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 770 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए, साथ ही 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
