विधानसभा सत्र- स्पीकर रितु खंडूरी भूषण ने 31 अक्तूबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक..
बैठक में सत्र की तारीख और जगह होगी तय…
विधानसभा सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा या राजधानी देहरादून में। बैठक 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे देहरादून विधानसभा में होगी।
उत्तराखंड: विधानसभा सत्र पर चर्चा के लिए स्पीकर रितु खंडूरी भूषण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में तय होगा कि विधानसभा सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा या राजधानी देहरादून में। बैठक 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे देहरादून विधानसभा में होगी।
इस संबंध में विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम चंद्र पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और बसपा विधानमंडल दल के नेता मोहम्मद शहजाद को बैठक की सूचना भेजी है। विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी का कहना हैं कि बैठक के बारे में उन्होंने विधायक दल के सभी नेताओं से फोन पर बातचीत की है।
बता दें कि विधानसभा सत्र की प्रस्तावित तिथि नवंबर है। सत्र शुरू में अक्टूबर के पहले दो सप्ताह में शुरू होने वाला था। ऐसे संकेत थे कि सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में होगा। इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब गरमाती रही है। बजट सत्र गैरसैंण में न होने पर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया था। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्याग्रह भी किया था।
मौसम ठंडा होने के साथ-साथ भारीसैंण विस में शीतकालीन सत्र आयोजित करने की संभावना कम होती जा रही है लेकिन सत्र के स्थान और तिथि को लेकर कोई विवाद न हो, इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सत्र शुरू होने की तारीख, सत्र की अवधि और स्थान पर फैसला करना संभव होगा।
