उत्तराखंड

अभिमन्यु वध का दृश्य देखकर दर्शकों की भर आई आंखे..

अभिमन्यु वध का दृश्य देखकर दर्शकों की भर आई आंखे..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। सैन्य बाहुल्य गांव में 12 वर्ष बाद पैन पांडव नृत्य के दौरान चक्रव्यूह मंचन और कमलव्यूह में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर पांडवों के प्रत्यक्ष दर्शन किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संस्कृतकर्मी प्रो डीआर पुरोहित ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ना केवल अपनी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है, बल्कि पांडवकालीन सभ्यता को भी जानने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि मोक्ष धाम की ओर प्रस्थान करते समय पांडवों ने केदारघाटी के लोगों को धरती पर मिट्टी के ऊपर लकडी के सहारे विभिन्न व्यूहों की रचना के बारे में अवगत कराया। कहा कि यह परम सौभाग्य है कि सैन्य बाहुल्य इस गांव में लगातार हमारी संस्कृति की द्योतक कौथिग होते रहते हैं। चक्रव्यूह के दौरान अंतिम द्वार पर अभिमन्यु वध का दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें भर आयी। इस अवसर पर स्टार स्पोर्टस की एंकर तानिया पुरोहित, दीपक डोभाल, जिपंस गणेश तिवाड़ी, साहित्यकार संजय पांडे समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top