सरकार ने न्यू नहीं नो पेंशन योजना लागू की है: पैन्यूली..
रुद्रप्रयाग में आयोजित जिला सम्मेलन में दोबारा अध्यक्ष बने सौम्य ढोंडियाल..
रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तहत रुद्रप्रयाग में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों ने एक सुर में निर्णय लिया कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष जीतराम पैन्यूली ने कहा कि सरकार ने न्यू पेंशन योजना नहीं नो पेंशन योजना शुरू की है। किसी भी कर्मचारी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पेंशन के नाम पर जो पैसा दिया जा रहा है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
इससे बुढ़ापे में कोई भी कर्मचारी अपना भरण-पोषण नहीं कर पायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर विधायकों और सांसदों से समर्थन लिया जा रहा है। जल्द ही देहरादून में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय सयुंक्त मंत्री पुष्कर राज बहुगुणा, प्रांतीय प्रवक्ता सूरज सिंह पंवार, चैयरमेन संघर्ष सिमिति जगमोहन रावत, देहरादून के जिला अध्यक्ष सुनील गुसाई ने कहा कि कर्मचारियों का भविष्य पुरानी पेंशन योजना से ही सुरक्षित था। एनपीएस से कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है। अब सब कुछ शेयर बाजार से तय होगा।
अभी तक का अनुभव यही बताया है कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य की लड़ाई है। इस मौके पर जिला रुद्रप्रयाग की नवीन कार्यकरणी गठित की गई, जिसमें सौम्य ढोंडियाल को पुनः अध्यक्ष, महामंत्री राजविलोचन राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस राणा, कोषाध्यक्ष राजेश पुरोहित, संगठन मंत्री राकेश गैरोला और महिला उपाध्यक्ष अंजना उनियाल को बनाया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष सौम्य ढोंडियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी अपने जीवन के कीमती 30-35 साल सेवाएं देता है। भविष्य में जब वह सेवानिवृत्त होगा तो शेयर मार्केट के हिसाब से उसे उसकी जमापूंजी मिलेगी। शेयर मार्केट लुढ़का तो उसकी जमापूंजी से पैसा भी लुढ़क जाएगा। यह बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है।
कार्यक्रम के अंत में चीफ फार्मेसिस्ट जयवीर सिंह राणा और जिला चिकित्सालय के आयुष विंग में कार्यरत निधि खत्री के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सुनील नौटियाल, महावीर नेगी, कप्तान भंडारी, बृजमोहन सकलानी, रमेश लाल, प्रदीप बिष्ट, सनोज सिंह,संतोष कुमार, समीर बगवाड़ी, दिनेश कुनियाल, ऋतु, लक्ष्मण राणा, नितिन कपूर, अखिलेश गैरोला, कमल राणा, प्रमोद सिंह, नरेंद्र सिंगवाल, राकेश चंद्र गैरोला, उमेश घिल्डियाल, महेंद्र बर्त्वाल, ताजबर सिंह, गुरु प्रसाद भट्ट, राम सिंह, यशोदा देवी, मंजू देवी, अदिति तिवारी, कामिनी डिमरी, राम सिंह, दरबान सिंह, अजीत सिंह, संदीप सिंह, दीना, अनूप रावत, निर्मल सिंह, प्रमोद नेगी, देवेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
