शादी विवाह समारोह की परमिशन के लिए अब नही काटने होंगे दफ्तर के चक्कर, ऑनलाइन करने होंगे ये काम..
उत्तराखंड: हल्द्वानी में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार की गाइड लाइन के अनुपालन के चलते शादी विवाह के आयोजन में परमिशन के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे जिससे कि अब लोगों को छुटकारा मिल जाएगा जिला प्रशासन ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए विवाह समारोह में 100 लोगों की अधिकतम अनुमति के लिए वेबसाइट भी लांच कर दी है जिस को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
जिला प्रशासन ने शादी विवाह की परमिशन के लिए औपचारिक अनुमति लेने के लिए सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने न पड़े इसलिए वेबसाइट www.mynainital.in लॉन्च की है जिसमें आवेदक विवाह समारोह के लिए अनुमति का आवेदन सीधे कर सकता है और अपने अनुमति पत्र के एप्लीकेशन नंबर का प्रयोग करके स्वीकृति मिल जाने के बाद वेबसाइट से परमिशन डाउनलोड कर सकता है।
