उत्तराखंड

मसूरी में आज होगा विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज..

मसूरी में आज होगा विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज..

स्टार नाइट में समा बांधेंगे वडाली ब्रदर्स..

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सोमवार से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल की शुरुआत हो गई है। एसडीएम व विंटर लाइन कार्निवाल कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह नेगी ने संचालन समितियों के साथ बैठक कर योजनाओं का जायजा लिया।

 

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: सोमवार से मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल की शुरुआत हो गई है। एसडीएम व विंटर लाइन कार्निवाल कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह नेगी ने संचालन समितियों के साथ बैठक कर योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही कार्निवाल में स्वयंसेवकों को तैनात करने की बात भी कही। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी का कहना हैं कि विंटर लाइन कार्निवाल में कार्यक्रम स्थलों पर स्वयंसेवक व्यवस्थाएं देखेंगे।

ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स, पुरस्कार, विदाई, स्टॉल व्यवस्था, भोजन, रात्रि निवास, झांकी साज सज्जा के लिए समितियां और उप समितियां बनाई गई हैं। 26 दिसंबर को सुबह राजपुर-झड़ीपानी-बार्लोगंज में ट्रैकिंग के साथ ही बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी में लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।

बता दे कि दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक झांकी शुरू होगी। दो बजे गांधी चौक पर सीआरपीएफ बैंड, तीन बजे आईटीबीपी बैंड, चार बजे पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थवाल मांगल गीत की प्रस्तुति देगीं। चार बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। छह बजे टाउनहॉल में स्वर्णिमा गुसाईं का क्लासिक संगीत कार्यक्रम, सात बजे बंसती बिष्ट जागर की प्रस्तुति देंगी। आठ बजे स्टार नाइट में लखविंदर सिंह वडाली (वडाली ब्रदर) प्रस्तुति देगें।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top