उत्तराखंड

सतपाल महाराज ने टिहरी में किया 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण..

सतपाल महाराज ने टिहरी में किया 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण..

 

 

 

 

 

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला कार्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

 

 

 

 

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को टिहरी जिला कार्यालय को सौगात दी। उन्होंने नई टिहरी के विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने टिहरी बांध से प्रभावित गांवों के 101 परिवारों जैसे नंद गांव, गाड़ौली, खांड सहित कई गांव को लगभग 29 करोड़ 68 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

साथ ही बांध प्रभावित रौलकोट गांव के 113 परिवारों को एक ही समय में लॉटरी के माध्यम से आवासीय और कृषि भूखंड के आवंटन पत्र भी वितरित किए। प्रत्येक परिवार को 74.40 लाख रुपये की धनराशि के चेक दिए गए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार सहित ब्लॉक प्रमुख आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top