उत्तराखंड

सहकारिता से आजीविका की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ग्रामीण

टिहरी। चंबा विकासखंड की पांगरखाल न्याय पंचायत में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत तकनीकी संस्था ए टी इंडिया द्वारा गठित सूरसिंग देवता एकीकृत आजीविका स्वायत्त सहकारिता की द्वितीय वार्षिक आम सभा बैठक संपन्न हुई |

इस सहकारिता का गठन मई 2015 में किया गया था एवं यह सहकारिता पांगरखाल न्याय पंचायत के 11 गांवों, 47 उत्पादक समूहों से मिलकर गठित की गई है जिसमें 456 शेयरधारक शामिल हैं |

वर्तमान में सहकारिता अपने शेयरधारकों द्वारा उत्पादित किये गए ग्रामीण उत्पादों के विपणन का कार्य कर रही है तथा साथ ही सदस्यों को विभिन्न आगत सुविधाएं जैसे बीज, पशु आहार, कृषि यंत्र, तकनीकी ज्ञान एवं अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी उपलब्ध करवा रही है |

आज की आम सभा में सहकारिता द्वारा वित्त वर्ष 2016-17 में किये गए सभी कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया एवं भविष्य हेतु योजनायें तैयार की गई | साथ ही सहकारिता के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया जिसमें 13 सदस्यों को निदेशकों के रूप में चुना गया और सर्वसम्मति से श्रीमति ममिता बैलवाल को अध्यक्ष, मीना पुंडीर को कोषाध्यक्ष और राजेश्वरी देवी को सचिव चुना गया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई |

इस मौके पर एटी इंडिया के तकनीकी समन्वयक सुशील शुक्ला ने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादक समूहों को विभिन्न कृषि एवं गैर कृषि गतिविधियों के साथ जोड़कर सहकारिता के माध्यम से उत्पादों का विपणन करवाना है जिससे किसानों के उत्पादों के बेहतर बाज़ार मिले और उनको उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।
बैठक में परियोजना के प्रभागीय प्रबंधक डा. हीरा बल्लभ पन्त द्वारा ग्रामीणों को परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई | इस मौके पर परियोजना प्रबंधन इकाई से श्री मनमोहन चौहान, जगमोहन नेगी, आजीविका समन्वयक हेमा कैंतुरा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के उत्पादक समूहों के सदस्य मौजूद थे |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top