उत्तराखंड

बच्छणस्यूं क्षेत्र के लिए जल्द बनाई जाय लिफ्ट पम्प योजनाः डिमरी..

बच्छणस्यूं क्षेत्र के लिए जल्द बनाई जाय लिफ्ट पम्प योजनाः डिमरी..

बच्छणस्यूं के गांवों में गहराता जा रहा है पानी का संकट..

स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़ेंगे लड़ाई..

रुद्रप्रयाग: जन अधिकार मंच के अध्यक्ष और उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने बच्छणस्यूं क्षेत्र के गांवों के लिए अलकनंदा नदी से लिफ्ट पम्प योजना का निर्माण यथाशीघ्र करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र में पेयजल स्रोतों के सूखने से लगातार पानी का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में आम जनता पानी के लिए तरस रही है। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत सिरोहबगड़ के समीप अलकनंदा नदी से नौ किमी लिफ्ट पम्प योजना प्रस्तावित है। इस योजना से बच्छणस्यूं क्षेत्र की 67 बस्तियों को लाभ मिलना है। जल निगम ने सर्वे का काम भी पूरा कर दिया है। करीब बीस करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पम्पिंग योजना के लिए धनराशि स्वीकृत की जाय। जिससे योजना का निर्माण कार्य शुरू हो सके।

मोहित डिमरी ने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र के पेयजल से जूझते गांवों के लिए यह योजना वरदान साबित हो सकती है। बशर्ते शासन से पैसा स्वीकृत हो। शासन स्तर पर योजनाओं के निर्माण के लिए धनराशि न मिलने से जिले में कई योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जन दबाव से ही जल्द योजना के लिए पैसा स्वीकृत हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी वह बच्छणस्यूं क्षेत्र के भ्रमण पर होते हैं, स्थानीय लोग उनके सामने पानी की समस्या रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस गम्भीर समस्या को देखते हुए सरकार को जल्द पैसा स्वीकृत करना चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top