उत्तराखंड

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाला बैग..

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाला बैग..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। सीसीटीवी फुटेज एवं आपसी तालमेल से खोए हुए जरूरी सामान का बैग को ढूंढकर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के सुपुर्द किया, जिस पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि गत 16 दिसम्बर को अगस्त्यमुनि निवासी आशुतोष नेगी ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में अपने जरूरी सामान के खोए हुए बैग की शिकायत दर्ज कराई थी। ]

बैग में उनके निजी एवं काफी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज थे। जिनके खो जाने से उनको काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी। आशुतोष ने बताया कि भूलवश रुद्रप्रयाग में आर्मी बैंड के आस-पास कहीं पर उनका बैग छूट गया था। कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज इनकी उपस्थिति में खंगाले। लगभग इनके जैसे बैग को कैरी किए हुए एक व्यक्ति को राह चलते हुए पाया गया। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस कार्यालय स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम के कैमरों को चैक करने पर पाया कि लगभग इसी तरह का बैग लेकर एक व्यक्ति जा रहा है।

सीसीटीवी कैमरे में दिखने वाले व्यक्ति की शक्ल नेपाली जैसी दिख रही थी। पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात सहायक उप निरीक्षक सागर कटारिया ने आर्मी बैंड सहित नजदीकी क्षेत्रों में काम करने व रहने वाले नेपालियों से वार्ता कर उन्हें आगाह किया कि यदि किसी को भी बैग मिला हो तो वह बैग वापस लौटा दे। उनकी यह ट्रिक काम आई। गुरूवार को नेपालियों ने उक्त बैग पुलिस कन्ट्रोल रूम में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक सागर कटारिया के माध्यम से आशुतोष नेगी के सुपुद किया। खोया बैग मिलने पर आशुतोष ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top