उत्तराखंड

होली पर्व में कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील..

होली पर्व में कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील..

पुलिस ने की व्यापारी व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिले में पुलिस ने आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रुद्रप्रयाग में गोष्ठी का आयोजन किया। पुलिस ने होली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील व्यापारी व स्थानीय लोगों से की। इस दौरान उपस्थित सभी व्यक्तियों से सुझाव भी मांगे। कोतवाली रुद्रप्रयाग में आयोजित पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डि़याल ने स्थानीय व्यापारी व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी की। आगामी होली पर्व को आपसी भाईचारे, सौहार्द व शान्ति तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की। उपस्थित सभी लोगों से होली पर्व के दौरान आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील भी की।

 

टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों से नशे की हालत में वाहनों को न चलाने एवं गति पर नियन्त्रण एवं वाहन में ओवरलोडिंग न करने की अपील की। सोशल मीडिया से सम्बन्धित भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्टों को अनावश्यक रूप से फारवर्ड एवं शेयरिंग करने से बचे। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत होली समारोह व पर्व के दौरान होने वाली समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, नगर व्यापर मंडल के अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, महामंत्री कलम सिंह रावत , कुलदीप कप्रवाण, नरेन्द्र बिष्ट, प्रकाश सिंह रावत, भरत लाल, जितेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट, मुकीम अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top