देश/ विदेश

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत..

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत..

 

 

 

देश-विदेश: जम्मू कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में बड़ा आंतकी हमला हुआ है। अब तक इस हमले में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई है जबकि कुछ घायल बताए जा रहे हैं। एक गैर कश्मीरी मजदूर भी मरने वालों में शामिल है। जानकारी के अनुसार आंतकवादियों ने जिले में गुंड इलाके में सुरं के निर्माण में काम कर रही एक निजी कंपनी के शिविर में मजदूरों पर गोलीबारी की। आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वही इस घटना पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बेहद दुखद खबर है। मजदूर इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आंतकी हमले में 2 की मौत हो गई है और 2-3 अन्य घायल हैं। सीएम ने कहा मैं निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम..

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने शनिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया। अधिकारी ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना के जवानों ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक घुसपैठिया मारा गया है। उन्होंने बताया कि दुर्गम इलाका होने के कारण मारे गए घुसपैठिए का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top