बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा का भक्तों ने किया स्वागत..
रुद्रप्रयाग। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में शुक्रवार को रुद्रप्रयाग पहुंची। रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय के होटल ज्वाल्पा पैलेस में पहुंचने पर जखोली ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने डोली रथयात्रा की अगवानी की। इस दौरान यात्रा का परम्परागत ढोल के साथ बाबा की डोली व भक्तों का जोरदार स्वागत करने के बाद पूजा अर्चना व भोग लगाया गया।
यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया की डोली यात्रा पिछले 23 वर्षो से जारी है, जो कि प्रदेश में दस हजार किमी की दूरी तय करती है। गंगा दशहरा के दिन यात्रा अंतिम दिन अपने मुख्य स्थान पर पहुंचेगी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए काफी संख्या में लोगों ने डोली यात्रा के दर्शन किए।
