उत्तराखंड

चमोली के यातायात निरीक्षक बने इंसपेक्टर आलोक..

चमोली के यातायात निरीक्षक बने इंसपेक्टर आलोक..

उत्तराखंड: इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक का स्थानांतरण, यातायात निरीक्षक जनपद चमोली के पद पर होने से इंस्पेक्टर आलोक को एक कार्यक्रम के माध्यम से विदाई दी गयी,आपको बता दे कि श्री प्रवीण आलोक की नियुक्ति SDRF उत्तराखंड पुलिस में वर्ष 2014 में हुई थी, वे SDRF की स्थापना के प्रथम टीम के सदस्य रहे हैं। केदारनाथ त्रासदी के उपरांत SDRF में नियुक्त रहते हुए, इंस्पेक्टर आलोक को केदारनाथ पुननिर्माण कार्यो में उत्कृष्ट योगदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2015 में ससम्मान भेंट चिन्ह प्रदान किया गया, वहीं वर्ष 2020 कोविड महामारी के दौरान किये गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2021 में महा कुम्भ में नियुक्त रहते हुए इंस्पेक्टर आलोक के द्वारा सयुक्त रूप से रचित गाना जिसे प्रख्यात गीतकार कैलाश खेर के द्वारा अपनी आवाज दी गयी भी सुर्खियों में रहा। विदाई कार्यक्रम के दौरान महोदय के द्वारा श्री आलोक को उनके द्वारा SDRF में किये अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए SDRF सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top