उत्तराखंड

केदारघाटी का युवा अनुभव बना वैज्ञानिक, ‘इसरो’ के लिए हुआ चयन..

केदारघाटी का युवा अनुभव बना वैज्ञानिक, ‘इसरो’ के लिए हुआ चयन..

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के नागजगई निवासी अनुभव शुक्ला का देश के सर्वोच्च भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है. इस खबर से पूरी केदारघाटी में खुशी की लहर हैं। अनुभव ने 2016-20 तक इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन वलियमाला तिरुवनन्तपुरम से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया हैं। जिले के दूरस्थ गांव नागजगई में जन्मे अनुभव बचपन से मेहनती रहे हैं।

 

अनुभव ने प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानांजलि पब्लिक स्कूल नागजगई, उसके बाद जैक्सवीन नेशनल इंटर कॉलेज गुप्तकाशी और फिर जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। अनुभव के पिता राजेश शुक्ला पेशे से अध्यापक हैं। उनकी माता चेतना शुक्ला एक गृहिणी हैं। छोटा भाई वैभव शुक्ला हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट से बीएएमएस कर रहा हैं। अनुभव ने अपने माता-पिता के साथ ही सम्पूर्ण केदारघाटी सहित जिले का नाम रोशन किया हैं। साथ ही अनुभव अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा, माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top