उत्तराखंड

चमोली में गांव-गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम

चमोली में गांव-गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम..

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को रोकथाम के लिए चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर अस्वस्थ ग्रामीणों की कोरोना जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए 79 टीमें बनाई गई हैं, जो अभी तक लगभग 9.5 हजार लोगों की कोरोना जांच कर चुकी हैं।

डिप्टी सीएमओ और कोविड इंचार्ज डा. उमा रावत का कहना है कि 15 से 30 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य टीमों ने 61 गांवों में जाकर ग्रामीणों के सैंपल लिए थे। 1 मई से अब तक 9.5 हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें जोशीमठ के परसारी गांव में 143, घाट के सेमा व सैंती में 104, कर्णप्रयाग के भटोली व बैडाणू में 141, दशोली ब्लॉक के सोनला, बौली व गडोरा में 208, पोखरी के कांडा खोला में 112, गैरसैंण के कुनीगाड व क्रीसाल में 199 और थराली ब्लॉक के चैड़ा गांव में 1117 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।

 

वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग को उपकरण टेस्टिंग किट व अन्य सामग्री क्रय करने के लिए 81.42 लाख की धनराशि भी अवमुक्त की। ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव व कोरोना रोकथाम व अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी दूसरी किश्त के रूप में सभी ग्राम पंचायतों को 30.50 लाख की धनराशि भी जारी कर दी है।

 

हेल्पलाइन नंबर जारी

टीकाकरण, पंजीकरण के साथ ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से कोरोना संबंधी जानकारी लेने के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
जिला कोविड कंट्रोल रूम -9068187120, 7579004644, 7055753124, 7830839443 व टोल फ्री नंबर-01372-251437

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top