उत्तराखंड

उत्तराखंड में 11 आईएएस औए 7 पीसीएस अफसरों के तबादले

उत्तराखंड में 11 आईएएस औए 7 पीसीएस अफसरों के तबादले

देहरादून। शासन ने 11 आईएएस औए 7 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। IAS मनीषा पंवार को सरकारी प्रेस रुड़की का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। डॉ राजेश कुमार को अपर सचिव प्रेस का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

वहीं डीएम उधमसिंहनगर को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज मिला है। डीएम उत्तरकाशी आशीष श्रीवास्तव अपर सचिव सीएम बनाए गए हैं। सीडीओ पौड़ी विजय जोगदंड नगर आयुक्त दून के पद पर तैनात किया गया है। आशीष चौहान सीडीओ पिथौरागढ़ को डीएम उत्तरकाशी बनाया गया है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल के पद पर तैनात वंदना को सीडीओ पिथौरागढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस अभिषेक रुहेला को जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल का चार्ज दिया गया है। मयूर दीक्षित जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से सीडीओ अल्मोड़ा और IAS हिमांशु खुराना जॉइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाए गए।

निकिता खंडेलवाल जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, जी.नगन्याल सीडीओ अल्मोड़ा से राजस्व परिषद दून, रवनीत चीमा सीडीओ पौड़ी, बीके मिश्रा सिटी मजिस्ट्रट हरिद्वार से ADM हरिद्वार और अभिषेक त्रिपाठी ADM प्रशासन उपनिदेशक शहरी विकास के पद पर कार्यभार सम्भालेंगे।

विप्रा त्रिवेदी को उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त चार्ज और के के मिश्र जनरल मैनेजर चीनी मिल बाजपुर साथ ही MNA काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। उत्तम सिंह चौहान विशेष भूमि अधिकारी, उधमसिंह नगर बनाए गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top