उत्तराखंड

देहरादून में विवाहिता ने ज़हर खाकर की आत्महत्या

देहरादून। अधोईवाला क्षेत्र में एक महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। महिला मूल रूप से मरगांव थाना अगस्तमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग की निवासी थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

आज थाना रायपुर को सूचना मिली कि अधोईवाला क्षेत्र में एक महिला द्वारा जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मृतका की पहचान शिवानी पत्नी कौशल हाल नि0 आर0के0 पुरम, अधोईवाला, रायपुर मूल निवासी मरगांव थाना अगस्तमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। मृतका की शादी को लगभग 06 वर्ष हुए थे और उसके दो बच्चे है। मृतका का पति दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है, जिसे पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है।

मृतका का पंचायतनामा कोरोनेशन अस्पताल में तहसीलदार सदर द्वारा भरा गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए दून मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गयी है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top