उत्तराखंड

दूरस्थ क्षेत्र घंघासु बांगर में ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन..

दूरस्थ क्षेत्र घंघासु बांगर में ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन..

विभिन्न गांवों के ग्रामीणों व छात्रों ने प्रतियोगिता में लिया भाग..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में जिले के दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर के राजकीय इंटर काॅलेज घंघासु में ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कबडडी, रस्सा-कस्सी, दौड़, लंबी कूद, बाॅलीबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुये जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि खेल जीवन में जरूरी है। खेल जहां हमकों फिट रखते हैं, वहीं जीवन में आगे भी बढ़ाते हैं। युवा अनेक प्रकार के खलों के जरिये अपना भविष्य भी बना सकते हैं।

 

उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा मानसिक एवं शारीरिक संतुलन भी बना रहता है। महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भुनाल गांव की टीम विजेता एवं उछोला की टीम उपविजेता रही। पुरूष कबडडी प्रतियोगिता में उछोला विजेता एवं खोड़ उपविजेता रही। रस्साकस्सी में प्रियांशु विजेता रहा। बाॅलीबाल प्रतियोगिता की विजेता गोल्ड टीम रही। जबकि उपविजेता शिखर टीम रही। महिला लंबी कूद की विजेता दिक्षा एवं उपविजेता शांति रही। जबकि पुरूष में अंकित प्रथम संजय द्वितीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ में साहिल प्रथम, सुधांशु द्वितीय एवं जयेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। इा मौके पर चरण सिंह नेगी, मंजू नेगी, आलोक नेगी, भागीरथी, विनोद सिंह, सौरभ सिंह, विजयपाल, राजेन्द्र, मयंक, सन्तोष आदि मौजूद थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top