उत्तराखंड

75 कस्बों में किया जायेगा “फिट इण्डिया फ्रीडम रन” का आयोजन..

13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा आजादी का अमृत महोत्सव..

रुद्रप्रयाग:  भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों एंव केन्द्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक देश में “फिट इण्डिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया जायेगा। जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि “जन भागीदारी से जन आन्दोलन” की थीम पर जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

 

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत चार सितम्बर को जिले के 75 कस्बों और गांवों में “फिट इण्डिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया जायेगा। बताया कि फ्रीडम रन कार्यक्रम के उद्घाटन पर प्रबुद्व व्यक्तियों से स्वतंत्रता संगा्रम के प्रेरक प्रसंगो पर जानकारी देते हुए विकसित हो रहे भारत की उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी। फिट इण्डिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के अर्न्तगत देशवासियों विशेषकर युवाओं में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इण्डिया कैपेन चलाया जा रहा है। जिसमें दौड़, योग, व्यायाम, खेल आदि शारीरिक व्याधियों सहित मनोविकारों के निदान में सहायक होगा।

 

उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं द्वारा अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए उसकी वीड़ियों रिकॉर्ड कर उसे नेहरू युवा केन्द्र संगठन कीे वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। जिला युवा अधिकारी ने रूद्रप्रयाग जिले की शैक्षिक संस्थाओं, युवा कल्याण विभाग, एनसीसी, एनएसएस के वॉलिन्टियर, भारत स्काउट गाइड तथा युवा क्लबों के सदस्यों से कार्यक्रम में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मनोयोग से सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें ताकि भारत सरकार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top