हल्द्वानी में बीच सड़क पर दिन-दहाड़े लड़कियों के बीच फाइटिंग..
हल्द्वानी में लड़कियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां हीरानगर में लड़कियों के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे और लाठी डंडे चले। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड: हल्द्वानी में लड़कियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां हीरानगर में लड़कियों के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे और लाठी डंडे चले। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि रविवार दोपहर ढलते वक्त युवतियों के दो गुट टहलने के लिए हीरानगर स्थित पुलिस योगा पार्क पहुंचे थे।
यहां पार्क में जाने से पहले ही युवतियों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और पल भर में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। गनीमत रही कि इस मारपीट कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।