उत्तराखंड

बच्छणस्यूं में जल्द स्थापित हो विद्युत सब स्टेशनः मोहित..

लो वोल्टेज और अनियमित विद्युत आपूर्ति से जूझ रहे हैं बच्छणस्यूं, धनपुर और रानीगढ़ के उपभोक्ता..

सब स्टेशन के लिए चिन्हित की गई है 600 वर्ग मीटर जमीन..

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि बच्छणस्यूं पट्टी के फतेहपुर-भट्टनगर में प्रस्तावित 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसके निर्माण से बच्छणस्यूं, धनपुर और रानीगढ़ क्षेत्र की करीब 150 गांवों को लाभ मिलना था। उन्होंने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है।यहां जारी विज्ञप्ति में उक्रांद के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि बच्छणस्यूं पट्टी में अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए पिछले 12 वर्षों से क्षेत्र की जनता सरकार से विद्युत सब स्टेशन खोलने की मांग कर रही है, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी। खांकरा-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर फतेहपुर के भट्टनगर में ऊर्जा निगम ने वर्ष 2018 में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन के लिए 600 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की गई थी। भूमि की रजिस्ट्री के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई भी पूरी कर दी गई है।

 

ऊर्जा निगम वितरण खंड रुद्रप्रयाग की ओर से चिह्नित भूमि पर होने वाले निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार कर सेकंडरीध्सिविल विंग देहरादून को भेजा गया है। इसके बावजूद आज तक टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। मोहित डिमरी ने कहा कि इस विद्युत सब स्टेशन बनने से बच्छणस्यूं के साथ ही धनपुर और रानीगढ़ पट्टी के गांवों में अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलनी थी। बिजली की खपत प्रतिदिन बढ़ ही रही है। ऐसे में अधिक लोड होने पर अघोषित कट लगने लगते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाय।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top