उत्तराखंड

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अभी करना होगा इंतजार, अभी पेंडिंग पड़ी हैं 25 हजार एप्लीकेशन..

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अभी करना होगा इंतजार, अभी पेंडिंग पड़ी हैं 25 हजार एप्लीकेशन..

उत्तराखंड: देहरादून स्थित आरटीओ दफ्तर में काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, टैक्स और वाहन ट्रांसफर संबंधी काम नहीं हो रहे, जिससे लोग परेशान हैं। परिवहन विभाग ने बुधवार से बंद पड़े काम दोबारा शुरू करने की बात कही थी, जिसकी लोग उम्मीद भी कर रहे थे कि कोरोना संक्रमण कम होने पर आरटीओ में काम शुरू हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

22 अप्रैल से यहां लाइसेंस बनाने समेत दूसरे कामकाज ठप पड़े हैं। करीब 25 हजार आवेदन पेंडिंग हैं। आपको बता दे कि परिवहन विभाग को उम्मीद थी कि सरकार कोरोना कर्फ्यू में इस हफ्ते राहत दे सकती है, लेकिन कर्फ्यू की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी गई। जिसके चलते फिलहाल आरटीओ में कामकाज शुरू नहीं हो सकता।

 

आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने अधिकारियों बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि जब तक आम लोगों को आवाजाही की छूट नहीं मिलती तब तक आरटीओ में काम शुरू नहीं कराए जा सकते। आपको बता दें कि पिछले साल भी लॉकडाउन की वजह से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का काम पांच महीने तक बंद रहा था। दो हफ्ते पहले किसी तरह नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन और अस्थायी परमिट संबंधी काम शुरू किए गए हैं, लेकिन लाइसेंस, फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम अब भी बंद हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top