विभिन्न चिकित्सालों में लगाये परिजनों ने चक्कर, नहीं मिली राहत..
बोहरा नर्सिंग होम में हुआ सफल ऑपरेशन , परिजनों ने जताया आभार..
रुद्रप्रयाग: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले बोहरा नर्सिंग होम के प्रसिद्ध सर्जन डॉ आनंद सिंह बोहरा ने एक महिला के पेट से 19 किलो का ट्यूमर निकाला है। ऑपरेशन के बाद से महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। इससे पहले भी डॉ बोहरा सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके हैं। दरअसल, बीते दिन भरदार पट्टी क्षेत्र के ग्राम सभा चैंरिया-माथगांव निवासी कमला देवी पत्नी चैत सिंह (51वर्ष) के पेट दर्द की बीमारी से जूझ रही थी। परिजन महिला को लेकर विभिन्न अस्पतालों में गये, लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिली। ऐसे में किसी ने उन्हें सलाह दी कि बोहरा नर्सिंग होम में महिला का इलाज हो सकता है। परिजन महिला को बोहरा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी थी। ऐसे में जब डाॅ बोहरा ने मरीज को देखा तो उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन इतना आसान नहीं था। महिला के पेट में करीब 19 किग्रा का ओवेरियन ट्यूमर था।
डॉ बोहरा ने कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया आर महिला के पेट से 19 किग्रा का ट्यूमर निकाला। ट्यूमर निकालने के बाद परिजन हैरान रह गए और उन्होंने डाॅ बोहरा का आभार जताया। ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति सामान्य है। परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व वे रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल से लेकर श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून के कई अस्पतालों के चक्कर लगा चुके थे, लेकिन कई भी महिला का उपचार नहीं हो पा रहा था।
अंत में थकहार कर बोहरा नर्सिंग होम में आए तो डॉ बोहरा ने मामले को गंभीरता से समझा और पीड़ित महिला का ऑपरेशन किया। डाॅ बोहरा ने महिला का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी प्रदान की। बता दें कि रुद्रप्रयाग में पिछले साढ़े तीन दशकों से बोहरा नर्सिंग होम के वरिष्ठ सर्जन डॉ आनंद सिंह बोहरा रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के साथ ही अन्य जनपदों के मरीजों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं। डॉ बोहरा ने बताया कि पहले भी उन्होंने कई बार ऑपरेशन कर इसी तरह के बड़े ट्यूमर निकाले गये हैं। बताया कि पिछले साढ़े तीन दशकों से रुद्रप्रयाग जनपद में रहकर मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं।
गरीब व असहाय मरीजों की हरसंभव मदद की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्रों में कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाये जायेगा और उनका प्राथमिक उपचार किया जायेगा। इससे उन्हें स्वास्थ्य समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
