आपदा पीड़ितों के प्रति डीएम की संजीदगी ने दिलाई राहत की सांस..
मातहतों की टीम के साथ कर रहे हैं आपदा क्षेत्रों का निरीक्षण..
डीएम ने किया आपदा प्रभावित जखोली तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा..
कहा, प्रशासन हर पीड़ित की मदद के लिए उनके साथ रहेगा खड़ा..
रुद्रप्रयाग। मयूर दीक्षित पूरी संजीदगी के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। ना केवल मातहतों, अपितु खुद भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित काश्तकारों के बीच जाकर उनकी पीड़ा को आत्मसात करने में जुटे हैं। इसी निमित डीएम ने अधिरियों की फौज के साथ विकासखंड जखोली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर आपदा क्षेत्र का सर्वे करने, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने एवं मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि प्रशासन हर पीड़ित की मदद के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा।
जखोली तहसील के विभिन्न गांवों में आपदा से भारी नुकसान की सूचना के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने उप जिलाधिकारी जखोली समेत अन्य अधिकारियों के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र त्यूंखर, घरड़ा, चिरबटिया व लुठियाग का मौके पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने बारिश एवं भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए गांवों के रास्तों को मनरेगा के तहत मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में विद्युत एवं पेयजल लाइनों को जो भी नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी जखोली को निर्देश दिए कि कृषि भूमि, आवासीय भवन एवं फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करवाते हुए बिना देरी के प्रभावितों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। चिरबटिया लुठियाग के विजय पाल सिंह एवं बलदेव सिंह के मकान को हुए नुकसान को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला भू वैज्ञानिक अधिकारी को आपदाग्रस्त क्षेत्र का भू-गर्भीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मखेत में क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण त्वरित गति से करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों की आवाजाही में कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों का त्वरित सर्वे करवाने के लिए अन्य तहसीलों के पटवारियों एवं लेखपालों को भी मदद के लिए बुलाया जाए, ताकि सर्वे जल्दी पूरा हो सके। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी परिवार सर्वे से वंचित न रह जाए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, नायब तहसीलदार राम किशोर ध्यानी समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
