उत्तराखंड

जनपद से बाहर हो रहे प्रसवों की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश..

जनपद से बाहर हो रहे प्रसवों की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश..

डीएम ने ली जिला सलाहकार समिति बाल लिंगानुपात की बैठक..

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला सलाहकार समिति बाल लिंगानुपात (पीसीपीएनडीटी) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लिंगानुपात की स्थिति, जनपद के बाहर अन्यत्र कहीं भी हुए प्रसव व उसका कारण सहित जनपद में स्थित अल्ट्रासाउंड मशीनें, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कार्यालय में आहूत बाल लिंगानुपात की जिला सलाहकार समिति के बैठक के दौरान जिला काॅर्डिनेटर मनवर सिंह रावत ने बताया कि जनपद का लिंगानुपात वर्ष 2020-21 में 2019-20 की तुलना में गिरकर 924 से 875 हो गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह अप्रैल से जून 2021 तक 1033 है।

 

जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीनों के साथ ही जनपद से बाहर हो रहे प्रसवों की संख्या व उसका कारण उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में गर्भवती महिलाओं के आंकड़ों को एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने, पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर जन जागरुकता की कार्ययोजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला सलाहकार समिति के सदस्यों से बाल लिंगानुपात को लेकर सुझाव व सहभागिता पर बल दिया। इस दौरान जिला सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट अरुण प्रकाश वाजपेयी, डाॅ हेमा पुष्पवान, विशेष आमंत्रित सदस्य हेमलता गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जीतेंद्र नेगी, वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. एसके द्विवेदी, अपर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार, शैली प्रजापति, अशोक नौटियाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top