उत्तराखंड

हर बेड पर स्थापित किया जायेगा आॅक्सीजन सिलेंडर..

डीएम ने किया कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण..

आरईएस अभियंता को दिए बेड लगाने के निर्देश..

रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अगस्त्यमुनि के स्पोर्टस काम्लैक्स स्थित कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बेड मिन्टन कोट तथा काम्लैक्स की ऊपरी मंजिले के दोनों हाॅलो में बेड लगाने के लिए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को दो दिन में कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ तथा शौचालयों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक बेड पर आॅक्सीजन सिलेंडर स्थापित करने के निर्देश दिये, ताकि किसी मरीज के भर्ती होने की दशा में उसे किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

 

अधिशासी अधिकारी नगर पचांयत अगस्त्यमुनि को शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्रीडा अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को स्पोर्ट स्टेडियम में फैले कूडे़ को एकत्र करने के उपरांत उसका उचित ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग वृजेश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकरी डाॅ बीके शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग श्रीपती डोभाल, क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरेन्द्र चैहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top