गिंवाड़ी के नजदीक हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया..
रुद्रप्रयाग। जनपद में किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने एवं अतिक्रमण होने की स्थिति मेें उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में गिंवाड़ी गांव के नजदीक एनआरएलएम बैकरी पार्किंग में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान कानूनगो जयकृत सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक गोविंद लाल आदि सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।