उत्तराखंड

IPC और CRPC से हटेंगे 160 साल पुराने उर्दू के कठिन शब्द..

IPC और CRPC से हटेंगे 160 साल पुराने उर्दू के कठिन शब्द..

अब आसान भाषा पढ़ेगी पुलिस..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में अब पुलिस आसान भाषा पढ़ेगी। आईपीसी और सीआरपीसी से 160 साल पुराने उर्दू के कठिन शब्दों को हटाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस आम बोलचाल के शब्द प्रयोग में लाएगी। रोजनामचा, गुनाहे किताब जैसे कई उर्दू के प्रचलन से बाहर हो चुके हैं। ऐसे ही कई 160 साल पुराने कठिन शब्दों को आईपीसी और सीआरपीसी से हटाया जाएगा। पुलिस प्रशिक्षण के लिए 160 साल पुरानी इस शब्दावली की जगह पर अब हिंदी के आसान और बोलचाल में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों का प्रयोग किया जाएगा।

पुलिस विभाग ने नई किताबें छपवानी की शुरू..

पुलिस विभाग ने इसके लिए नई किताबें छपवानी शुरू कर दी हैं। पुलिस का गठन भारत में अंग्रेजी हुकूमत ने साल 1860 में किया था। तभी से आईपीसी में अपराधियों के सजा का प्रावधान है। जबकि पुलिस के अधिकारों के लिए सीआरपीसी पुस्तक को काम में लाया जाता है। इन पुस्तकों में 1860 में पढ़ी जाने वाली उर्दू का ही प्रयोग किया गया है। जो कि आज भी किया जाता है। हालांकि इनके कुछ नए वर्जन आए जिसमें कुछ शब्दों को हिंदी में लिखा गया। लेकिन ये शब्द भी अब बोलचाल की भाषा से बाहर हो गए हैं। ऐसे में जब सामान्य पढ़ाई करने के बाद पुलिसकर्मी भर्ती होते हैं तो उन्हें ऐसे शब्द पढ़ने पढ़ते हैं जो शायद उन्होंने कभी सुने भी ना हों। अब पीड़ितों की शिकायतें भी हिंदी में लिखी जाती है। इसी को देखते हुए अब ये कदम उठाया जा रहा है।

इस साल भर्ती हुए पुलिसकर्मी पढ़ेंगे नई किताबें..

इस साल भर्ती हुए पुलिसकर्मी नई किताबों से ही पढ़ाई करेंगे। उर्दू के कठिन शब्दों की जगह पर आसान शब्दों को लिखा जा रहा है। बता दें कि नई किताबों को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के साथ-साथ हर पुलिस लाइन में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top