वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सीओ ने दिए निर्देश..
रुद्रप्रयाग। जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निर्देशों पर की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद से संबंधित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराए जाने के समीक्षा की। जनपद के कोतवाली रुद्रप्रयाग से संबंधित 3 वांछित अपराधी एवं 2 मफरूर अपराधी जिन पर पुरस्कार भी घाषित है, शामिल हैं।
थाना अगस्त्यमुनि से संबंधित 4 वांछित अपराधी तथा थाना गुप्तकाशी से संबंधित 5 वांछित अपराधी हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचकों से वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। वांछितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए जाने के लिए टीमों का गठन कर सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
साथ ही न्यायालयों से भी आवश्यक समन्वय स्थापित करें। शेष रहे वांछितों के संबंध में विगत में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही पर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी एवं संबंधित अभियोगों के विवेचक उपस्थित रहे।
