उत्तराखंड

स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि स्थित बैडमिंटन हॉल खोलने की मांग..

जिला बैडमिंटन एसोसियेशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..

रुद्रप्रयाग: जिला बैडमिंटन एसोसियेशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि स्थित बैडमिंटन हॉल को खिलाड़ियों के लिए खोलने की अनुमति देने की मांग की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी के नेतृत्व में एसोसियेशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कोविड 19 महामारी के कारण अगस्त्यमुनि स्थित बैडमिंटन हॉल की दुर्दशा की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। कहा कि खेल स्टेडियम को कोविड सेन्टर बनाये जाने से स्टेडियम स्थित बैडमिंटन के इन्डोर वुडन कोर्ट बरबाद हो रहे हैं।

 

अब जब सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को खोलने के साथ ओपन एवं इन्डोर स्टेडियम भी खुल चुके हैं। ऐसे में बैडमिन्टन हॉल को भी खोल दिया जाना चाहिए। एसोसियेशन ने स्टेडियम स्थित कोविड सेन्टर को अन्यत्र स्थान्तरित करने की मांग की है तथा जब तक सेन्टर अन्यत्र शिफ्ट न हो तब तक बैडमिंटन हॉल के पिछले द्वार को खोलकर खेल गतिविधियां प्रारम्भ करने की अनुमति मांगी है। शिष्टमण्डल में अध्यक्ष के साथ सचिव नवीन बिष्ट, सहसचिव भानुप्रताप रावत, थाती बड़मा संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top