देश/ विदेश

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच भारत में कोरोना केस में आयी गिरावट

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच भारत में कोरोना केस में आयी गिरावट.

भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 561 दिन बाद 91 हजार तक आए..

 

 

देश -विदेश : देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच कोरोना के नए मामले घटना जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 7 हजार 350 नए केस आए हैं और 202 मौतें भी हुई हैं। यह दोनों ही आंकड़े पिछले दिन की तुलना में कम हैं।

राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के इलाजरत मरीज यानी एक्टिव केस भी दिनोंदिन घटते जा रहे हैं। अब यह 91 हजार 456 है, जो कि पिछले 561 दिनों में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 973 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इसी के साथ अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना ने अब तक देश में 4 लाख 75 हजार 636 जानें ले ली हैं।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top