क्रिकेटर आकाश मधवाल ने की सीएम धामी से मुलाकात..
IPL में मनवा चुके हैं अपना लोहा..
आईपीएल में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तराखंड: आईपीएल में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश मधवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नेगी व संजय सिंह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि क्रिकेटर आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। क्रिकेटर आकाश मधवाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं। साल 2018 में ट्रायल के लिए आकाश ने अपना पहला फॉर्म भरा था। मुंबई की टीम ने उन्हें इस साल सूर्य कुमार यादव की रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया था।
