उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज से 18+से ऊपर वालों को लगेगा टीका, सीएम करेंगे अभियान का शुभारंभ..

उत्तराखंड में आज से 18+से ऊपर वालों को लगेगा टीका, सीएम करेंगे अभियान का शुभारंभ..

उत्तराखंड: प्रदेशभर में सोमवार यानी आज से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। वही आज देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे। आपको बता दे कि कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड में उपलब्ध हैं। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को वैक्सीन नि:शुल्क लगेगी। जिसके लिए चार सौ करोड़ की राशि सरकार खर्च करेगी। इसके लिए 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है

 

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना हैं कि सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के स्तर से वैक्सीनेशन की योजना तैयार की गई है। सरकार का जोर इस बात पर है कि खुली जगहों पर वैकसीनेशन कराया जाए। देहरादून में इसके लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें दो केंद्र 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए और तीन 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए बनाए गए हैं। वही अन्य जिलों में भी इसी प्रकार से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जा चुकी है।

 

18+ आयु वर्ग 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। टीकाकरण निर्धारित केंद्रों पर होगा। जिसकी जानकारी कोविन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को मिल सकती है। 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू किया गया था।

 

देहरादून में 13 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

देहरादून जिले में 13 टीकाकरण केंद्रों पर लगभग 2200 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। जिला सर्विलांस अधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार राधा स्वामी सत्संग भवन में बने तीन जंबो केंद्रों पर 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। दो जम्बो केंद्रों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा।

 

ठीक इसी तरह, राजभवन स्थित डिस्पेंसरी में, राजकीय माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड ऋषिकेश, गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलाकुई, आसाराम स्कूल विकासनगर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। ज्यादातर केंद्रों पर उन्हीं लोगों को टीका लगेगा जिन्होंने पहले से ऑनलाइन पंजीकरण किया हुआ है।

 

निकटतम केंद्र पर जाकर ही लगाएं टीका..

सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 18 मई तक यथावत जारी रखने के रविवार देर शाम आदेश जारी किए। जिसमें टीका लगाने के लिए लाभार्थियों को अपने घर से नजदीकी की केंद्र पर जाने की छूट दी गई है। ऐसे में टीका लगाने के लिए जाने वाले लोगों से अपील की जाती है कि अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगाएं। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लाभार्थी अपने साथ मोबाइल में आए हुए संदेश के साथ ही अपना आधार कार्ड और कोई अन्य वैध परिचय पत्र साथ रखें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top