देश/ विदेश

अमेरिका में फिर कोरोना का कहर, एक दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले..

अमेरिका में फिर कोरोना का कहर, एक दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले..

देश-विदेश: अमेरिका में कोरोना ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। एक दिन में 60 हजार नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। अमेरिका के हाई रिस्क वाले इलाकों में वैक्सीनेट हो चुके लोगों को फिर से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन डायरेक्टर रोशेल वेलेंस्की का कहना हैं कि वैक्सीन असरदार है, लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में खुद को और सोसाइटी के बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है। सीडीसी ने कहा कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी मास्क पहनना होगा।

24 घंटे में 60 हजार नए केस..

जानकारी के अनुसार अमेरिका में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 60 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या आने से विशेषज्ञ और डॉक्टर भी हैरान हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडेन भी कोरोना केस बढ़ने को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका टीकाकरण अभियान को और बेहतर करने पर जोर देगा।

 

85 देशों में डेल्टा वैरिएंट की पहचान..

सीडीसी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रभाव दक्षिण अमेरिका में ज्यादा है। यहां पर रोजना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं।  कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की अब तक करीब 85 देशों में पहचान की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट बताया है, जो वैक्सीनेट हो चुके लोगों को भी बड़ी तेजी से अपना शिकार बना रहा है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top