उत्तराखंड

बादलों ने मचाया कहर, बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाला उफान पर..

बादलों ने मचाया कहर, बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाला उफान पर..

उत्तराखंड: बादलों ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहर बरसाया हुआ है। बुधवार के बाद गुरुवार तड़के से जारी बारिश से राज्य में हाहाकार मच गया है। चमोली जिले में बारिश ने तबाही मचा रखी है। यहां बद्रीनाथ हाईवे पर अतिवृष्टि के कारण लामबगड़ नाला उफान पर आ गया है। जिस वजह से यहां एक मालवाहक ट्रक फंस गया। चालक और परिचालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई हैं।

 

चमोली ही नहीं उत्तरकाशी में भी बारिश से भारी तबाही हुई है। यहां गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हो रही है। यमुनोत्री हाईवे बंद है। गंगोत्री हाईवे पर भी कई जगह भूस्खलन हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में पहाड़ी इलाकों की यात्रा करते वक्त सतर्क रहें। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से ही शासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top