उत्तराखंड

मिशन शिक्षण संवाद के प्रयास सराहनीय: सिमल्टी..

मिशन शिक्षण संवाद के प्रयास सराहनीय: सिमल्टी..

मिशन शिक्षण संवाद रुद्रप्रयाग की ओर से छात्र और शिक्षक सम्मेलन का आयोजन..

शिक्षक हेमंत चैकियाल को विशेष रूप से किया गया सम्मानित..

 

रुद्रप्रयाग: मिशन शिक्षण संवाद रुद्रप्रयाग की ओर से आयोजित छात्र और शिक्षक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा के प्राचार्य विनोद कुमार सिमल्टी ने शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी शिक्षक मिशन मोड़ में शिक्षा की गुणवत्ता संवर्धन के लिए पूरी ताकत के साथ काम करें। कहा कि मिशन शिक्षण संवाद शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन अगस्त्यमुनि के कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कोविड के दौरान ऑनलाइन पठन-पाठन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए उत्तराखंड राज्य शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने कहा कि कोविड 19 में पूरे प्रदेश के शिक्षकों द्वारा शिक्षण के अन्य तरीकों का प्रयोग करते हुए पठन-पाठन जारी रखना बहुत सराहनीय काम रहा।

उन्होंने मिशन शिक्षण संवाद के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास सराहनीय होने के साथ-साथ प्रेरणीय भी हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। हाल ही में संपंन 47वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में वर्चुअल मोड में प्रतिभाग करने वाली राउप्रावि डांगी गुनाऊ की छात्रा आंचल, जो वर्तमान में राबाइंका अगस्त्यमुनि में अध्ययनरत है, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

छात्रा की ओर से यह सम्मान छात्रा की माता रेखा देवी ने ग्रहण किया। छात्रा के साथ-साथ उसके मार्गदर्शक शिक्षक हेमंत चैकियाल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। चैकियाल को हाल ही में साराभाई टीचर साइन्टिस्ट नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करते हुए उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया। राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा भी हाल ही में चैकियाल को शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने की भी घोषणा हुई है।

समारोह में सम्मान प्राप्त करने वालों प्राथमिक पोस्टर प्रतियोगिता वर्ग में राआवि चोपता के आयुष और अमन, राप्रावि बच्वाड़ गरिमा रावत और मिहिर और कैशव ठांड धरसाल, कफना सोनाक्षी, जाखणी अविरल, फलई अंश कुमार, सारी ईशांत, सौंराखाल आरूषी थे। इसी प्रतियोगिता के उच्च प्राथमिक वर्ग में जैक्सवीन गुप्तकाशी से अभिलाषा, सारी से आरूषी, दिया, सृष्टि, चोपता से अमृता, दीपिका कफना, अमीशा तथा मोहित रायड़ी, आस्था और आरूषि बसुकेदार रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पोस्टर प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में खुशी राणा और खुशी रावत प्राविजैली, आयुष राआप्रावि चोपता तथा उच्च प्राथमिक वर्ग में रोहित भट्ट एवं कृष्णा रांइंका कंडारा, सिमरन रावत उप्रावि सिल्ला रहे। बाल रत्न सम्मान पाने वाले बच्चों में डांगी गुनाऊ की आंचल के अलावा, राधिका प्रावि ढौंढिक, अभय नेगी प्रावि जाखणी, अनीष कुमार प्रावि सौंराखाल, प्रतिष्ठा प्रावि रविग्राम, अभिषेक प्रावि गैर को जवाहर और राजीव गांधी प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर बाल रत्न सम्मान प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पाने वालों में कुसुम भट्ट (सअ, गणित) राइंका कंडारा, दुर्गा भट्ट और उर्मिला डिमरी राआप्रावि चोपता, रजनी नेगी प्रावि रौठिया, रेखा रावत प्रावि तिमली, मीनाक्षी नेगी उप्रावि सल्या, विष्णु दत्त जमलोकी उप्रावि सारी, रेखा पुरोहित प्रावि सौंराखाल, अंजू शाह प्रावि भाणाधार, रजनी सजवाण प्रावि खुमेरा, अश्विनी कुमार गौड़ (सअ विज्ञान) उमावि पालकुराली, एकता भण्डारी प्रावि कलना, सुहेब हुसैन उप्रावि सेमलता, कमल सिंह बिष्ट उप्रावि जखनोली, राइंका मणिपुर ललिता रौतेला, गोपाल सिंह नेगी कन्या उप्रावि बसुकेदार, सुनीता नेगी उप्रावि रायड़ी, सरिता भट्ट प्रावि फलई, राम चन्द्र पुरोहित प्रावि कफना आदि रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्रावि गिंवाला के शिक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश बेंजवाल ने की, जबकि संचालन माधव सिंह नेगी और कमल सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के मोहित शर्मा, अंकित नेगी, डायट रतूड़ा से डाॅ गुरू प्रसाद सती सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और शिक्षक उपस्थित थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top