उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा: बस और बोलेरो की टक्कर, दो की मौत एक घायल..

दर्दनाक हादसा: बस और बोलेरो की टक्कर, दो की मौत एक घायल..

उत्तराखंड : रुद्रपुर से लौट रहे तीन दोस्तों की बोलेरो गाड़ी और एक निजी बस में टांडा रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर दूर रुद्रपुर की तरफ आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में तीन युवकों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया। जहां एसटीएच में दो को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीसरे साथी को निजी अस्पताल रेफर किया गया है। मरने वाला एक युवक फुटबाल का अच्छा खिलाड़ी भी था।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम एक बोलेरो रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। टांडा रेलवे क्रासिंग में ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सड़क पर यातायात भी थम गया और लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो में फंसे लोगों को निकालकर हल्द्वानी अस्पताल भेजा।

 

 

देवलचौड़ स्थित नीलियम कालोनी निवासी मोहित अधिकारी 27, राकेश उर्फ राहुल टाकुली 27 निवासी जगदंबा नगर साकेत कालोनी व चकलुवा निवासी रविंद्र जलाल सोमवार रात रुद्रपुर से बोलेरो गाड़ी से हल्द्वानी लौट रहे थे। इस बीच टांडा रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर पहले पंतनगर थाना क्षेत्र में सामने से आ रही बस ने गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पंतनगर पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार के लिए एसटीएच भिजवाया।

एसटीएच में डाक्टरों ने मोहित व राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि रविंद्र को मुखानी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद दोस्तों के मुताबिक फुटबाल खिलाड़ी मोहित की मुखानी स्थित एक कांपलैक्स में शिवा स्पो‌र्ट्स के नाम से दुकान है। वहीं, सूचना मिलने पर छात्रनेताओं व दोस्तों का एसटीएच में जमावड़ा लगा गया था। मृतकों का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

 

अस्पताल में मौजूद साथियों के मुताबिक मोहित के पिता की पूर्व में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। छोटा भाई निखिल नेवी में तैनात है। घर का बड़ा होने के कारण मोहित पर परिवार की जिम्मेदारी भी थी। दो दोस्तों के बिछुड़ने का गम सभी साथियों के चेहरे पर साफ दिख रहा था।  बताया जा रहा है कि तीनों अपने एक साथी को छोड़ने के लिए रुद्रपुर की तरफ गए थे। बोलेरो गाड़ी मोहित के रिश्ते के भाई और अल्मोड़ा डिग्री कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अशोक कनवाल की थी। हादसे के बाद गाड़ी की हालत देख लगता है कि स्पीड काफी तेज थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top