उत्तराखंड

अल्मोड़ा में लगे दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ..

अल्मोड़ा में लगे दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ..

उत्तराखंड: अल्मोड़ा के बेस अस्पताल और जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट (ओजीपी) लगाए गए हैं। जिसका मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने रविवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया। जिले की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने सीएम का आभार जताकर इसे ऐतिहासिक दिन बताया। सीएम रावत ने कहा कि बेस अस्पताल में 500 एलपीएम और जिला अस्पताल में 216 एलपीएम का प्लांट लगाया गया है। यह कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में पहला प्लांट हैं। जिसका सीधा फायदा अल्मोड़ा समेत आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा। इससे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर भी दबाव कम होगा। ओजीपी लगने से बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली आदि जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा।

 

डीएम नितिन सिंह भदौरिया का कहना हैं कि अल्मोड़ा में 20 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सीडीओ नवनीत पांडे, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिल्खवाल, विनीत बिष्ट, ललित मेहता, एचएलएल कंपनी के आरके पांडे, राजेश खेतवाल, भाजपा नगर महामंत्री संजय साह, सीएमओ डॉ. सविता ह्यांकि, पीएमएस डॉ. आरसी पंत, डॉ. एचसी गढ़कोटी, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन पांडे, पंकज जोशी, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top