सीएम धामी खिलाड़ियों के साथ ‘कबड्डी के मैदान में उतरे..
उत्तराखंड: सीएम धामी आए दिन कुछ ना कुछ नया करते दिख रहे| चुनाव से पहले वो कभी क्रिकेट खेलते दिखते है, तो कभी कबड्डी, कहते है धामी का दिल युवाओ के लिए धलड़कता है इसलिए तो वह कभी सुबह मॉर्निंग वॉक में युवाओ का कुशलक्षेम लेते तो कभी बस में यात्रा कर रहे छात्रों का उत्साहवर्धन करते है, वैसे तो राजनीति में दिग्गजो को धूल चटाने वाले धामी 2024 के लिए नया खेल शुरू कर चुके है| उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटों पर जीत की पहली प्राथमिकता रखने वाले धामी के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी भी है, कि बीजेपी की झोली में उत्तराखंड की पांचों सीटें को डाल दें यही उनकी अग्निपरीक्षा भी रहेगी लेकिन धामी ने जो माहौल तैयार किया है उससे तो साफ जाहिर होता है कि वे युवाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं|
हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का सीएम धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान धामी ने भी खिलाड़ियों के अनुरोध पर सांकेतिक कबड्डी खलते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में 30 राज्यों की टीमें शामिल हैं।सीएम धामी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलकर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें। केन्द्र और राज्य सरकार खेल प्रेमियों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब भी वह खिलाड़ियों के बीच आते हैं गौरव की अनुभूति होती है।
खिलाड़ियों के बीच आकर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कबड्डी रोचक खेल है, जिसे उन्होंने बाल्यकाल में काफी खेला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दूरस्त गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है।
