CBSE बोर्ड परीक्षा रद्द करने पर सरकार और शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला..
देश-विदेश: कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में कोरोना केस में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते एक बार फिर से सख्ती बढ़नी शुरू हो गयी है। ऐसे में अब मई 2021 में होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा होनी शुरू हो गयी है। कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए फिलहाल परीक्षा के ऊपर ग्रहण लगता दिख रहा है। इस बीच छात्र और उनके अभिभावक भी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर चुके है। छात्रों के समर्थन में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी ये मांग दोहरा चुकी है।
जिसके बाद अब शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि तय योजना के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू करनी होगी। जिसमे अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं। लेकिन कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी होने से हालात बेकाबू होते जा रहे है। जिसकी वजह से कई राज्यों ने अपने-अपने यहां बोर्ड परीक्षाएं टाल दी हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ा दी गई हैं।
जिसके लिए नई तारीख पर चर्चा हो रही है। अभी (परीक्षा की घोषित तारीख में) तीन हफ्ते बचे हैं और ताजा गतिविधियों के मद्देनजर संभावित परिस्थितियों पर विचार हो रहा है। सीबीएसई कोरोना केस और कंटेनमेंट जोन में वृद्धि के मद्देनजर फैसला लेगी। शिक्षा मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार परीक्षाओं की नई तिथियां तय करने की बात हो रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहना हैं कि इस बारे में “सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। मंत्रालय की हालात पर नजर है।” हालांकि, अधिकारी का कहना है कि फिलहाल परीक्षाएं रद्द करने या फिर ऑनलाइन लेने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “सिर्फ नई तारीख पर चर्चा हो रही है। अभी तीन हफ्ते बचे हैं और ताजा गतिविधियों और संभावित परिस्थितियों पर चर्चा हो रही है।
