बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार 5 की मौत..
उत्तराखंड: रविवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के पास एक शिफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो उसमें 5 लोग मौके पर ही मृत हो गए थे एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची और पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सभी शवों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि ये लोग चमोली के समीप शादी समारोह में शामिल होने गए थे, और इसके बाद यह वापस लौट रहा था इस दौरान पाखी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और मौके पर ही सभी 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिवार में मातम छाया हुआ है सभी मृतक नीति घनसाली के रहने वाले हैं।
एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि घटना देर रात की है, सभी शवों को निकालकर कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना में मृतकों के नाम- प्रताप नैथवाल, पुत्र भवान दास उम्र 50 साल कोडिया/नीति, रजत नैथवाल पुत्र प्रताप नैथवाल उम्र 23 साल, प्रवीन नैथवाल पुत्र बसंत नैथवाल उम्र 22 साल, गणेश गमस्वाल पुत्र इंद्र गमस्वाल उम्र 29, सेलेंद्र हिंदवाल पुत्र देवी हिंदवाल उम्र 32।
